देश के सबसे बड़े उद्योगपति और बिजनेसमैन गौतम अडानी एक के बाद एक अलग अलग सेक्टर्स में एंट्री कर रहे हैं. चाहे सीमेंट बिजनेस हो..मीडिया हाउस हो या फिर एनर्जी और टेलिकॉम..लगातार गौतम अडानी अपने बिजनेस को एक्सपैंड कर रहे हैं. इसी के साथ अब मार्केट में वो अपने आईपीओ भी लेकर आ रहे हैं. 2022 के फरवरी महीने में अडानी विल्मर का आईपीओ आया था..जिसने अपने इन्वेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न भी दिया है.. अब खबरें आ रही हैं कि अडानी ग्रुप मार्केट में अपनी और बी कंपनियों के आईपीओ लेकर आ रहा है..तो अगर आप अडानी ग्रुप के इन्वेस्टर हैं तो आपके पास बंपर कमाई का मौका है..चलिए जानते हैं गौतम अडानी की किन कंपनियों के IPO मार्केट में आने वाले हैं-